Gum hai kisi ke Pyar mein SHOW: सवी को बताया ईशान अपनी मां के रिश्ते के बारे में क्यों करता नफरत, जिसे सुन सवी को लगेगा जोर का झटका…

Gum hai kisi ke Pyar mein SHOW: सवी को बताया ईशान अपनी मां के रिश्ते के बारे में क्यों करता नफरत, जिसे सुन सवी को लगेगा जोर का झटका…दोस्तों सिरियल गुम है किसीके प्यार में आप देख रहे हैं कि सवी पहुँच चुकी है गलती से ईशान सर के घर यहाँ पर जब सुबह सवी उठती है और ईशान को देखती है तो शॉक्ड हो जाती है ईशान भी अपने घर में सवी को देखकर परेशान हो जाता है।
सारा इलज़ाम ईशान सवी पर लगाता
यहाँ ईशान सवी पर इस बात का इल्ज़ाम लगाता है कि तुमने चालाकी से सब कुछ पता करके जान बूझके मेरी फैमिली की गाड़ी के नीचे आई ताकि तुम्हें लोग इस घर में लेकर आए तुम कितनी शातिर और चालक हो ये सारी बातें ये सारा इलज़ाम ईशान सवी पर लगाता है।
सवी के पैरों तले से जमीन खिसक जाती
ऐसे में सवी यहाँ अपना क्लैरिफिकेशन देने की कोशिश करती है कि उसे नहीं पता था ये ईशान घर हैं और वो तो रास्ते में बेहोश हो गई थी यहाँ पर ईशान सवी से बाताते हैं उस पर ये भी इलज़ाम लगता है की तुम्हे ईशा माँ ने जानबूझकर पूरी प्लानिंग के साथ यहाँ भेजा है।ऐसे में सवी को ये बात बहुत बुरी लगती है की ईशान होता कौन है उसकी ईशा माम पर इस तरह जाम लगाने के लिए ऐसे में ईशान खुद बताता है कि वो ईशा मेम का बेटा है ईशान की यह सारी बातें सुनकर के सवी के पैरों तले से जमीन खिसक जाती है।
सवी को आएगी ईशा मैम की हुई बात याद
उसको समझ नहीं आता कि आखिर यह कैसे हो सकता है कि ईशान ईशा मैम का ही बेटा है फिर उसे याद आता है की किस तरह ईशा मेम ने कहा था कि वहाँ जाकर उनका नाम नहीं लेना है तब जाके सवी को यह बात समझ में आया कि किस तरह ईशान अपनी ही माँ से नफरत करता है।
दोस्तों यह थी हमारी छोटी सी जानकारी अगर आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपनी फैमिली और अपने रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें और ऐसी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए आप हमें साइट को फॉलो करें।