Gold silver rate today: सोना चांदी आसमान से गिरा सीधा औंधे मुंह।10 ग्राम सोने का भाव बस इतने में।

0

Gold silver rate today: सोना चांदी आसमान से गिरा सीधा औंधे मुंह।10 ग्राम सोने का भाव बस इतने में।दिवाली से पहले धनतेरस (Dhanteras 2023) में सोना खरीदने की विशेष महत्ता है. इस साल धनतेरस का त्योहार 10 नवंबर, 2023 (Dhanteras Date 2023) को मनाया जाएगा. इससे पहले आज यानी 3 नवंबर, 2023 को सोने और चांदी की कीमत में तेजी देखी जा रही है.

सोना आज 60,890 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold Price Today) के स्तर पर खुला है. इसके बाद इसकी कीमत में और तेजी देखी गई है और यह कल के मुकाबले 128 रुपये यानी 0.21 फीसदी तेजी के साथ 60,913 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है. कल सोना 60,785 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था.

Read more👉Gold silver rate update: करवा चौथ पर सोने की कीमतों में आई गिरावट,अपनी पत्नी को गिफ्ट में दे सोने का सेट।

चांदी की भी चमक बढ़ी

चांदी मार्केट खुलने के साथ ही आज 71,690 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर खुली थी. इसके बाद इसके दाम में और बढ़त दर्ज की गई है और यह फिलहाल कल के मुकाबले 533 रुपये यानी 0.75 फीसदी तक महंगी होकर 71,831 रुपये प्रति किलोग्राम (Silver Price Today) के स्तर पर बनी हुई है. बुधवार को वायदा बाजार में चांदी 71,298 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई थी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़े सोने-चांदी के दाम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी में रौनक लौटी है. मेटल रिपोर्ट के अनुसार सोना अंतरराष्ट्रीय बाजार में कल के मुकाबले 0.08 फीसदी चढ़कर 1,984.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी के दाम में 1.25 फीसदी की तेजी देखी जा रही है और यह 23.07 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है.

Description: आज की संपूर्ण पोस्ट में हमने आपको जो जानकारी दी है वह जानकारी हमने सोशल मीडिया तथा न्यूज़ पेपर से एकत्रित करके आपको अपडेट की है यदि इसमें आपको किसी प्रकार की कोई गलत जानकारी मिली हो तो हमारी वेबसाइट राजस्थान ब्रेकिंग किसी प्रकार से जिम्मेदार नहीं होगी और यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Mp election bjp list मध्य प्रदेश में एक और बीजेपी की सूची हुई जारी मंदसौर मल्हारगढ़ एवं रतलाम से इनको मिला टिकट

Ladli bahna yojna: लाडली बहन खाते में आएंगे जल्द ही दो किस्त का पैसा। दिवाली पर हो गई मौज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *