Gold silver rate:आज सोने चांदी के दाम ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, इतना सस्ता हुआ सोना चांदी, जानिए आज का ताजा रेट,

Gold silver rate:आज सोने चांदी के दाम ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, इतना सस्ता हुआ सोना चांदी, जानिए आज का ताजा रेट,भाई दूज के ठीक एक दिन बाद, इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन गुरुवार को सोने और चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई.
इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को सोना 179 रुपये की तेजी के साथ 60071 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. इससे पहले सोमवार को सोना 348 रुपये प्रति 10 की दर से सस्ता होकर 59892 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बंद हुआ था.
इसके साथ ही आज गुरुवार को चांदी 551 रुपये की उछला के साथ 69951 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी. इससे पहले सोमवार को चांदी 1016 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 69400 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी.
सर्राफा बाजार में 14 से 24 कैरेट सोना का ताजा रेट गुरुवार को 24 कैरेट वाला सोना महंगा होकर 60,971 रुपये, 23 कैरेट 59,791 रुपये, 22 कैरेट वाला 55,025 रुपये, 18 कैरेट वाला 45,053 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 35,142 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार और MCX पर सोने और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश भर के बाजारों में इसके रेट में अंतर दिखता है.
फिलहाल सोना अपने उच्चतम भाव 1,514 रु. प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता मिल रहा है. आपको बता दें कि सोने ने 11 मई 2023 अपना ऑलटाइम हाई में बनाया था. उस वक्त सोना का रेट 61,585 रुपये प्रति 10 के स्तर तक पहुंच गया था.
वहीं चांदी अपने ऑलटाइम हाई से 6,513 रु. प्रति किलो के नीचे ट्रेड कर रही है. गौरतलब है कि चांदी ने 4 मई 2023 को अपना ऑलटाइल हाई 76464 रुपये का बनाया था.
Description: आज की संपूर्ण पोस्ट में हमने आपको जो जानकारी दी है वह जानकारी हमने सोशल मीडिया तथा न्यूज़ पेपर से एकत्रित करके आपको अपडेट की है यदि इसमें आपको किसी प्रकार की कोई गलत जानकारी मिली हो तो हमारी वेबसाइट राजस्थान ब्रेकिंग किसी प्रकार से जिम्मेदार नहीं होगी और यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
Gungun gupta MMS के बाद आग की तरह वायरल हुआ ये वीडियो live video