Gold silver price:आज सोने चांदी में दर्ज हुई गिरावट। आम जनता की चमकी किस्मत।

Gold silver price:आज सोने चांदी में दर्ज हुई गिरावट। आम जनता की चमकी किस्मत। सरार्फा बाजार में हर रोज सोने के दामों बदलाव देखने को मिलते है। पिछले काफी समय से सोने के दाम आसमान छू रहे थे। हाल ही में सोने के दामों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। आइये जानते है आपके शहर के ताजा रेट
अगर आज आप सोना चांदी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है, क्योंकि चांदनी चौक का सर्राफा बाजार खुलते ही आज यानी के शुक्रवार, 28 जुलाई को सोने-चांदी में जोरदार गिरावट आई है.
सोने की कीमत 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं चांदी का भाव 73 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है.राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 60566 रुपए रुपए है, वहीं 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 73867 रुपए है.

Gold silver price:आज सोने चांदी में दर्ज हुई गिरावट। आम जनता की चमकी किस्मत।
चांदनी चौक के वाईके ज्वेलर्स के मुताबिक, गुरुवार 27 जुलाई को 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 60962 रुपए था, जो आज 396 रुपए फिसल कर 60566 रुपए पर आ गया है और 22 कैरेट सोना गुरुवार को 56868 रुपए प्रति 10 ग्राम था
जो आज 434 सस्ता होने के साथ 56434 रुपए हो गया है. बता दें कि शुद्धता के आधार पर हफ्ते के पांचवें दिन सोना चांदी में गिरावट दर्ज हुई है.
चांदी भी फिसली

Gold silver price:आज सोने चांदी में दर्ज हुई गिरावट। आम जनता की चमकी किस्मत।
सोने से इतर बात चांदी की कीमत की करें, 28 जुलाई को चांदी का भाव 2077 रुपए की गिरावट के साथ 73867 रुपए प्रति किलो हो गया. इससे पहले 27 जुलाई को चांदी में 1040 रुपए की तेजी आई.
Read more 👉Janvi Kapoor ; जानवी कपूर ने सफेद साड़ी पहनकर पानी में आग राम तेरी गंगा मैली की मंदाकिनी को किया फेल
इसके बाद इसकी कीमत 75944 रुपए प्रति किलो हो गई है. वहीं 26 जुलाई को चांदी की कीमत 74904 रुपए थी और 25 जुलाई को चांदी का भाव 367 रुपए टूट कर 74370 रुपए प्रति किलो था.
Discription:-सोने चांदी में आए दिन रोज बदलाव होते रहते हैं आज हमने जो यह जानकारी इस पोस्ट में दी गई है हमारे द्वारा यह पोस्ट सोशल मीडिया और न्यूज पेपर से ली गई है इस पोस्ट में अगर कोई त्रुटि होती है तो उसमें हमारी वेबसाइट Rajasthan breaking.in की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।
hero Xtreme bike: बजाज पल्सर एनएस 160 की बैंड बजाने आ गई हीरो की नई दमदार बाइक
Auto moblie: Cng के साथ 34 km माइलेज के साथ आज ही लाए अपने घर धांसू पटाखा जैसी हैचबैक