Gk quiz 2023 : किस उम्र तक एक आदमी बच्चे पैदा कर सकता है, बूझो तो जाने

0

Gk quiz 2023 : नौकरी की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा होना बड़ा मुश्किल है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकती है. हेल्प ऐसे कर सकती है कि जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी फॉर्म में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं. जो आपके लिए का फी मददगार साबित हो सकते हैं।

आज हम आपके लिए एक ऐसा प्रश्न आए हैं जो सामान्य व्यवहार पर हमेशा पूछा जाता है या सामाजिक तौर पर लोगों के दिमाग में है प्रश्न उठता है क्योंकि अगली पीढ़ी के लिए बच्चों का जन्म बहुत आवश्यक है यह सोचकर आदमी के दिमाग में है प्रश्न उठता है कि व्यक्ति कब तक बच्चे पैदा कर सकता है इसका जवाब आपको और इस लेख में मिल जाएगा।

सवाल 1- दुनिया के किस देश के लोग खाने में जैतून के तेल का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं?
जवाब 1- रूस के लोग खाने में जैतून के तेल का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।

Read more: Funny jokes: पत्नी- देखते ही देखते शादी को 20 साल हो गए पति- देखते देखतेतुम्हें हुए होंगे मुझे तो सुनते सुनते हुए हैं।

सवाल 2- खिचड़ी किस देश का राष्ट्रीय भोजन है?
जवाब 2- भारत का राष्ट्रीय भोजन खिचड़ी है. जो पूरब पश्चिम , उत्तर और दक्षिण भारत का आहार है जो भारत में सभी जगह पर मिल जाता है।

सवाल 3- पुरुष कितने साल तक बाप बन सकता है?
जवाब 3- मर्द के लिए 50 और उससे अधिक उम्र में भी पिता बनना मुमकिन है. लेकिन एक शोध के अनुसार 40 साल से ज्‍यादा उम्र के पुरुषों में पिता बनने की सफलता की संभावना बहुत कम हो जाती है।

सवाल 4- पपीता किस देश का राष्ट्रीय फल है?
जवाब 4- पपीता मलेशिया का राष्ट्रीय फल है।

सवाल 5- कौन सा फल फ्रिज में रखने पर जहर बन जाता है?
जवाब 5- तरबूज फ्रिज में रखने पर जहर बन जाता है।

सवाल 6- भारत का मैनचेस्टर किस शहर को कहा जाता है?
जवाब 6- भारत का मैनचेस्टर अहमदाबाद को कहा जाता है।

सवाल 7- कौन सा पक्षी खुद को शीशे में पहचान सकता है?
जवाब 7- कबूतर खुद को शीशे में पहचान सकता है।

Gk quiz 2023 : किस उम्र तक एक आदमी बच्चे पैदा कर सकता है, बूझो तो जाने

जवाब 3- मर्द के लिए 50 और उससे अधिक उम्र में भी पिता बनना मुमकिन है.

funny jokes

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *