GHKKPM upcoming twist: गुम है किसी के प्यार में सवी को मिलेगा इंसाफ, ईशान देगा सच का साथ जाने…

0
GHKKPM upcoming twist

sources by google

GHKKPM upcoming twist: गुम है किसी के प्यार में सवी को मिलेगा इंसाफ, ईशान देगा सच का साथ जाने…दोस्तों सिरियल गुम है किसीके प्यार में आप देख रहे हैं की सवी इंसाफ लिए बिना नहीं मानेगी वो कॉलेज में आती है और ईशान से कहती हैं कि मुझे इंसाफ चाहिए अगर आप नहीं दिला पाएंगे तो मुझे खुद इंसाफ लेना पड़ेगा यहाँ आप देखेंगे ईशान इंतजार कर रहा है सारे स्टूडेंट का और अचानक से उसे पता चलता है की सारे स्टूडेंट सुबह सुबह ही किसी ट्रिप पर निकल गए हैं।

ईशान से कहती हैं कि मुझे इंसाफ चाहिए

ईशान बहुत नाराज होता है और यहाँ पर उस टीचर को कॉल करता है जो उन बच्चों को ट्रिप पर लेकर गए आप देखेंगे जान बूझकर इन सभी को ट्रिप पर भेजा गया है और ये ईशान के घर से ही कहा गया है ईशान यहाँ पर उन्हें कॉल करता है उस टीचर को और कहता है तुरंत के तुरंत सारे बच्चों को वापस लेकर आइए और यहाँ पर सवी को लगता है की ईशान उसका साथ नहीं दे रहा है।

GHKKPM upcoming twist

ऐसे में सवी धरने पर बैठ जाती है कॉलेज के बाहर

और रैगिंग के खिलाफ़ एक अलग मुहिम छेड़ देती है ईशान सवी को समझाने की कोशिश करता है की मुझे थोड़ा वक्त दो मैं सच का साथ दूंगा और फाइनली ईशान के सामने ये सच आ जाता है कि सवी इनोसेंट है ईशान के घर के ही बच्चों ने सवी के साथ ये बर्ताव किया है अब ईशान उन्हें देगा सख्त सजा।

तो दोस्तों यह थी हमारी छोटी सी जानकारी

अगर आपको यह जरा सी भी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और अपनी फैमिली और अपने रिश्तेदारों के साथ इसको जरूर शेयर करें और ऐसी ही सीरियल से रिलेटेड अपडेट जानने के लिए आप हमारे साइड को फॉलो कर सकते हैं क्योंकि हम आपके लिए ऐसी सीरियल से रिलेटेड अच्छी-अच्छी अपडेट लेकर आते रहते हैं दोस्तों आपने हमारा पूरा आर्टिकल पड़ा उसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *