GHKKPM SHOW : ईशान ने सवी को दिया बास्केट बॉल का चैलेंज, क्या सवी की जीत होगी या हार जाने

GHKKPM SHOW : ईशान ने सवी को दिया बास्केट बॉल का चैलेंज, क्या सवी की जीत होगी या हार जाने…. गुम है शो में सवि घर से भाग तो गई, लेकिन उसका आगे का सफर और उसकी राह आसान नहीं है. ईशान ने सवि के लिए और मुसीबत खड़ी कर दी है..
शो गुम है किसी के प्यार में में ईशान ने सवि के लिए और मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. ईशान सवि को अपने भोंसले इंस्टीट्यूट में एडमिशन नहीं देना चाहता है, क्योंकि सवि का ताल्लुक ईशा मैम से है. ईशा ईशान की मां है. ऐसे में ईशान इस बात से चिढ़ रहा है कि ईशा को वो किसी भी तरह से सुकून नहीं देगा
सवि की राह में कांटे बोएगा ईशान
अब इस पर्सनल रंजिश में बेचारी सवि का भविष्य लटक गया है. ऐसे में सवि ईशान को अपने एडमिशन के लिए मनाती और मिन्नतें करती दिखीं. लेकिन ईशान का दिल नहीं पिघला. ऐसे में सवि ने अब ठान ली है कि चाहें कुछ भी हो जाए वो ईशान के कॉलेज में एडमिशन पाकर रहेगी. सवि की हेल्प ईशा अपने सोर्स के जरिए कर रही है. ऐसे में सवि कॉलेज तक पहुंच तो गई है, लेकिन ईशान के अड़ने से अब बात बोर्ड तक पहुंच गई है. ऐसे में अब बोर्ड सवि का टेस्ट लेगा. सवि टेस्ट भी पार कर लेगी तभी ईशान सवि को एक चैलेंज देगा.
ईशान ने सवि को दिया अनोखा चैलेंज
दरअसल, शो में दिखाया जाएगा कि सवि जब हर सब्जेक्ट में पास होगी, तो ईशान सवि की कमजोरियों को ढूंढने लगेगा. डांस से लेकर ड्रामा ऐर स्पोर्ट्स तक में ईशान उसकी क्लास लगाने की कोशिश करेगा लेकिन सवि अपनी होशियारी दिखाएगी. ऐसे में सवि को ईशान स्पोर्ट्स में बास्केट बॉल चैलेंज देगा. अब सवि यहां हैरान हो जाएगी कि ईशान के अंदर कितना जहर भरा है कि वह गेम के जरिए उसे हरा कर खुद जीत हासिल करना चाहता है. ऐसे में सवि ईशान का गुरूर तोड़ने के लिए उसका ये चैलेंज एक्सेप्ट कर लेगी.
Anganwadi supervisor bharti : आंगनवाड़ी सुपरवाइजर की निकली 440 पदों पर बंपर भर्ती जल्द करें आवेदन