GHKKPM latest news : सवी का बनाया उपमा देखकर ईशान को आया गुस्सा, अक्का साहेब ने सवी से मांगी माफी, देख नया ट्विस्ट…

GHKKPM latest news : सवी का बनाया उपमा देखकर ईशान को आया गुस्सा, अक्का साहेब ने सवी से मांगी माफी, देख नया ट्विस्ट…दोस्तों सिरियल गुम है किसीके प्यार में आप देख रहे हैं कि सवी ईशान के घर पहुँच चुकी है और यहाँ सुबह वो जाने की बात करती है ऐसे में अक्का साहेब उसे अपने कमरे में बुलाती है और यहाँ अक्का साहेब का एक अलग बदला हुआ रूप देखेंगी सवी ।
अक्का साहेब का एक अलग बदला हुआ रूप देखेंगी सवी
यहाँ वो सवी के जख्मों पर मरहम लगाती है उसे प्यार करती है और कहती है तुम अभी कहीं नहीं जाओगी यहीं रुकोगी ऐसे में सवी मना करती है लेकिन वो नहीं मानती और कहती जब तक तुम्हारी तबियत ठीक नहीं हो जाती चोट नहीं ठीक हो जाती तब तक तुम यहाँ से कही नहीं जाओगी।
अक्का साहेब ने सवी से मांगी माफी
हम आपको बता दें यह सब है अक्का साहेब की चाल दरअसल वो जानती हैं कि उनके ही घर के बच्चों ने सवी के साथ रैगिंग की है ऐसे में ईशान उसे छोड़ने वाला नहीं है और इसीलिए वह चाहती है कि सवी खुद उन्हें माफ़ कर दे और इस बदले की लड़ाई को खत्म कर दे।
नहीं तो उनके बच्चे जेल तक जा सकते हैं और यह रायता उनके बच्चों ने फैलाया है उसे समेटने के लिए ही साहब ये सब कुछ कर रही है आप देखेंगे अक्का साहेब सवी से माफी तक मांगी और ये सब देखकर ईशान बहुत नाराज हो जाएगा यहाँ आप देखेंगे सवी भी सुबह उठती है।
सवी का बनाया हुआ उपमा देखकर ईशान को आएगा गुस्सा
पूरे घर वालों के लिए उपमा बनाती है और जैसे ही ईशान उपमा देखता है वो बहुत गुस्सा हो जाता है उसने उपमा खाना तब से छोड़ दिया है जब से उसकी माँ उसे छोड़कर गयी और आज उपमा को देखकर उसे फिर से यकीन हो जाता है कि सभी ने जानबूझकर उपमा बनाया है मुझे तकलीफ देने के लिए।
दोस्तों यह थी हमारी छोटी सी जानकारी अगर आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपनी फैमिली और अपने रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें और ऐसी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए आप हमें साइट को फॉलो करें।