GHKKPM: गुम है किसी के प्यार में सवी को बंद कमरे में छोड़कर भाग जाएंगे सब, ईशान बीती बातें भूलकर करेगा सवी की मदद…

0
GHKKPM

GHKKPM: गुम है किसी के प्यार में सवी को बंद कमरे में छोड़कर भाग जाएंगे सब, ईशान बीती बातें भूलकर करेगा सवी की मदद…गुम है किसी के प्यार में` का ट्रैक सवि और ईशान पर पहुंच गया है. ऐसे में दर्शकों की उत्सुकता काफी बढ़ गई है. हालांकि, वहीं सवि की मुश्किलें अब भी कम होने का नाम नहीं ले रही है.

 

टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार की’ की कहानी 20 साल के लीप

GHKKPM

के बाद अब शक्ति और भाविका शर्मा पर पहुंच चुकी है. शो में इन दिनो सवि और ईशान का ट्रैक दिखाया जा रहा है. इसी के साथ शो की कहानी और दिलचस्प होती जा रही है. पिछले दिनों सवि और ईशान के बीच काफी झगड़े देखने को मिला. हालांकि, अब लगता है कि ईशान पिछली सारी बातें भूलकर सवि की मदद करने लगा है.

अब तक हमने देखा…

पिछले एपिसोड में अब तक हमने देखा कि कॉलेज का पहला दिन है और सवि पहले ही दिन क्लास के लिए लेट हो जाती है. ऐसे में ईशान उसे अपनी क्लास से बाहर निकाल देता है.दूसरी ओर सवि और ईशान की बहन दुर्वा के बीच भी विवाद बढ़ता ही जा रहा है. शाम को कॉलेज के बाद दुर्वा और उसके साथी मिलकर सवि को घर नहीं जाने देती और उसके साथ बदतमीजी करते हैं और उसे क्लारूम में बंद करके भाग जाते हैं.

सवि को बंद कमरे में छोड़कर भाएंगे सब

आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि सवि को अकेले कॉलेज में बंद करके जाना दुर्वा की बहन को बिल्कुल ठीक नहीं लगेगा. वह दुर्वा से कहती है कि सवि को छोड़ दे, लेकिन दुर्वा उसे चुप करवा देती है और उसे लेकर घर के लिए निकल जाती है. वहीं, सवि कमरे से निकलने की लाख कोशिशे करती है, ऐसे में उसे चोट भी लग जाती है.

सवि को ढूंढने निकलेगी हरिणी

दूसरी ओर सवि की आजी बहुत घबराई हुई सी ईशा मैम से मिलने के लिए जाती है. वह ईशा को वीनू और समृद्ध के पापा के प्लान के बारे में सब बता देती है. वहीं. जब सवि देर रात तक घर नहीं पहुंचती तो उसकी बहन हरिणी भी उसे लेकर बहुत परेशान हो जाती है. काफी इंतजार के बाद भी जब सवि की कोई खबर नहीं मिलती हरिणी अपने पति के साथ सवि को ढूंढने कॉलेज जाती है, लेकिन सिक्योरिटी गार्ड उसे अंदर ही नहीं जाने देता.

ईशान आएगा सवि को बचाने

आगे हम देखेंगे कि ईशान को जैसे ही पता चलता है कि सवि देर रात तक भी घर नहीं पहुंची है तो ऐसे में वह खुद सवि को ढूंढने के लिए निकल पड़ता है और सीधा कॉलेज पहुंचता. ईशान उसे कॉलेज में हर जगह देखता है. तभी उसे एक कमरे से सवि की आवाज सुनाई देती. ईशान तुरंत उसे कमरे को खुलवाता है तो सवि वहीं बैठकर रो रही होती है. सवि ईशान को देखते ही उसे गले लगा लेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *