falling prices of wine :शराब शौकीनों के लिए बड़ी खबर देशभर में 1 मई से शराब की कीमतों में भारी गिरावट

falling prices of wine: शराब शौकीनों के लिए बड़ी खबर देशभर में 1 मई से शराब की कीमतों में भारी गिरावट  देश भर में शराब की कीमतों की बात की जाए तो शराब की इन वैरायटी में गिरावट दर्ज की गई है आइए जान लेते हैं विस्तार से बता दें कि नई आबकारी नीति के तहत इस साल कई ब्रांड की शराब की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है।

इन ब्रांड की कीमतों मे 80 रुपये से लेकर 350 रुपये तक की कमी आई है। बीयर के दाम में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है।पिछले साल किंगफिशर कैन स्ट्रांग बीयर की कीमत 130 रुपये जो अब 125 में मिलेगी। इसी तरह माइल्ड बीयर के दामों में भी कमी की गई है। मध्यप्रदेश में सरकार ने आहाते भी बंद कर दिए है कितने हो सकते हैं भाव।

देश भर में नए दाम जारी 

आपको बता दे की सरकार ने 1 तारीख से नए दाम जारी हुए हैं। आबकारी आयुक्त ने बताया कि शराब के विभिन्न दामों में गिरावट हुई है। अब यह दाम उत्तर प्रदेश के लगभग बराबर आ गए हैं। एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वित्तीय वर्ष के पहले ही दिन सभी ठेकेदारों को इस मूल्य सूची का वितरित करा दिया गया आइए जान लेते ह।

Read more Natural makeup शादी के लिए दुल्हन को करना चाइए इन नेचुरल तरीके से मेकअप दिखेंगे सबसे अलग

ब्रांड पहले  भाव अब भाव

मैक डॉवेल- 630 500

रॉयल स्टैग- 830 750

ब्लैंडर्स प्राइड- 1080 940

100पाइपर्स- 1740 1380

ब्लैक डॉग – 1740 1380

Read more Sariya cement 1 मई से देशभर में सरिया सीमेंट के भाव में जोरदार कटौती जानिए अपने शहर का लेटेस्ट भाव

ऊपर सूची में इन ब्रांडों के भाव में जो कमी दर्ज की गई है आप देख सकते हैं ब्रांड 8PM की बोतल में कमी आयी हैं जो बोतल पहले 560 में आती थी वो अब 500 रु में बाजार में मिलेगी। ₹830 की मिलने वाली रॉयल स्टैग अब ₹730 की मिल सकेगी और ₹1020 की मिलने वाली ब्लेंडर प्राइड अब ₹920 की मिलेगी। बात करे बीयर की तो इसके रेट में कुछ खास बदलाव नहीं किया गया स्ट्रॉन्ग बीयर 140 रुपए प्रति नग है।

Read more Supervisors Recruitments : सुपरवाइजर की निकली बंपर भर्ती, मात्र 10 वी पास होनी चाहिए योग्यता

इन बातों को ध्यान में रखकर लिया गया फैसला

सरकार ने ये फैसला इसलिए लिया की लोग शराब के दामों में कमी की घोषणा के बाद इसका विरोध कर रहें है, लेकिन आबकारी विभाग का तर्क है कि इस कदम से प्रदेश में शराब तस्करी पर काफी हद तक लगाम लगेगी।साथ ही बॉर्डर एरिया में प्रदेश के ठेकों का राजस्व भी बढ़ेगा। इसी क्रम में वित्तीय वर्ष के पहले दिन आबकारी विभाग ने विभिन्न ब्रांड की शराब की एमआरपी और एमएसपी की घोषणा कर दी गई थी।

एकतरफा प्यार में दी लड़के ने अपनी जान, पहले लड़की पर चलाई तलवार, उसके बाद खुद को गोली मार कर दी अपनी जान