Falaq naz fight with shafaq Naaz : बिग बॉस ओटीटी 2 से बाहर आने के बाद भी शफक नाज अभी तक मिलने नहीं आई फलक से, आखिर दोनों के बीच क्या झगड़ा हे जाने…

0
Falaq naz fight with shafaq Naaz

sources by google

Falaq naz fight with shafaq Naaz : बिग बॉस ओटीटी 2 से बाहर आने के बाद भी शफक नाज अभी तक मिलने नहीं आई फलक से, आखिर दोनों के बीच क्या झगड़ा हे जाने… फलक नाज का बिग बॉस ओटीटी 2 का सफर शानदार रहा, हालांकि अब वे घर से बाहर आ चुकी हैं. लेकिन अपने घर पहुंचीं फलक से मिलने बहन शफक नाज अभी तक नहीं पहुंचीं हैं!

फलक नाज जब बिग बॉस के घर में थीं

तब उनके घर से बहन शफक नाज अपनी अप्पी को सपोर्ट करने आई थीं. शो में दोनों बहने एक दूसरे की बातें गौर से सुनती नजर आई थीं. वहीं शफक फलक को काफी हिम्मत देती दिखी थीं. लेकिन अब जब फलक नाज घर से एलिमिनेट हो गई हैं, तो उन्होंने बताया कि बहन शफक से उनकी अब तक मुलाकात नहीं पाई है. क्या वजह है?

read more:Sonam Kapoor : सोनम कपूर ने पति आनंद आहूजा के स्पेशल बर्थडे पर, अनसीन तस्वीरों के साथ लिखी ऐसी बातें जाने…

फलक नाज ने शफक संग अपने रिलेशनशिप पर की बात

Falaq naz fight with shafaq Naaz

टेली चक्कर के मुताबिक, फलक ने बताया कि उनकी बहन से उनकी कम बनती थी. इसके पीछे की वजह उन्होंने बताई कि शफक अपनी नानी के पास ज्यादा रहा करती थीं, ऐसे में उनकी मॉम और बहन से उनका कम बॉन्ड था. हालांकि एक एज के बाद वे जब अपनी मॉम और बहन के साथ रहने लगीं तो उनकी अच्छी पटने लगी थी, लेकिन फिर एक खास वजह से उनकी आपस में बनी नहीं.

बोलीं फलक?

फलक ने बहन शफक को लेकर बताया- ‘शफक ने हमारी ग्रैंड मदर के साथ ज्यादा वक्त बिताया था, कुछ अजीब कारणों की वजह से नानी ने हमारी मम्मा के अगेंस्ट उसका ब्रेन वॉश कर दिया था. जब हम नानी के घर जाया करते थे तब शफक हमारे साथ नहीं बल्कि बाकी कजिन्स के साथ ही रहना पसंद करती थीं. वह मेरे साथ कभी नहीं बैठती थीं. नानी ने कभी उसे घर नहीं भेजा, यही वजह थी कि हमारी बड़ी लड़ाइयां होती थीं.’

read more:Akshay Kumar Raveena Tandon latest news : आज ट्विंकल खन्ना नहीं रवीना टंडन होती अक्षय की पत्नी, अक्षय कुमार उस रात अगर ये गलती नहीं करते तो….

झगड़े की क्या थी वजह?

उन्होंने आगे बताया- ‘शफाक जब 17 साल की हुईं तब वे घर आईं और हमारे साथ रहने लगीं. लेकिन तब वे घर के फाइनेंशियल चीजों पर सवाल करने लगीं, जो कि अनएक्सेसप्टेबल था. मैंने उन्हें कहा कि इस प्रोफेशन में काफी एक्सेंपस होता है, एक लाख से ज्यादा हमारे पर खर्च होता है. लेकिन उन्होंने सुना नहीं. ऐसे में जब बात मां तक पहुंच गई तो मैं इस डिसरिस्पेक्ट को बर्दाश्त नहीं कर पाई. यही रीजन है कि हम बात नहीं करते थे.’

बिग बॉस ओटीटी 2 के बाद से मिलने नहीं आईं शफक

फलक के मुताबिक, ‘बिग बॉस के घर से बाहर आए मुझे दो दिन बीत गए हैं लेकिन अभी भी शफक मुझसे मिलने नहीं आईं. उन्होंने मुझे एक लंबा मैसेज दिया था, जो कि काफी चीजों पर था. लेकिन मैंने कहा कि इस चीजों पर ऐसे बातें नहीं हो सकती हैं, आमने सामने ही बातें होंगीं. मैं अपनी बहन को बहुत मिस करती हूं.’

Supar moon: 1 अगस्त यानी आज दिखेगा सबसे बड़ा और खूबसूरत सुपर मून।आज इन राशि वालो की चमकेगी किस्मत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *