Enigma Ambier N8 के इस इलेक्ट्रिक वाली स्कूटी ने सबके छुड़ा दिए छक्के। ऐसा मारा गोल कर दिया मार्केट से सबको गायब

0

Enigma Ambier N8 के इस इलेक्ट्रिक वाली स्कूटी ने सबके छुड़ा दिए छक्के। ऐसा मारा गोल कर दिया मार्केट से सबको गायब ।       Enigma Ambier N8 एनिग्मा एम्बियर मध्य प्रदेश स्थित एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी है। कंपनी ने अपनी मोस्ट अवेटेड इलेक्ट्रिक स्कूटर एनिग्मा एम्बियर एन8 (Enigma Ambier N8) को देश के मार्केट में पेश कर दिया है। कंपनी की माने तो यह एक लंबी रेंज ऑफर करने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है और इसके बैटरी पैक को मात्र 2 से 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। इस रिपोर्ट में आज हम आपको इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएंगे। जिससे कि आपको इसके बारे में जानने में आसानी होगी।

Read more 👉Infinix GT 10 Pro ने मचाया आतंक 108 का केमरा और 256 जीबी स्टोरेज के साथ मार्केट में लगाई लड़कियों के दिमाग में आग।

कंपनी ने एनिग्मा एम्बियर एन8 (Enigma Ambier N8) इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1,05,000 रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में पेश किया है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1,10,000 रुपये रखी गई है। इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। ऐसे में इसे कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाके बुक किया जा सकता। कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पांच कलर ऑप्शन्स क्रमशः थंडरस्टॉर्म ग्रे, व्हाइट, ब्लू, मैट ब्लैक और सिल्वर के साथ बाजार में उतारा है।

Enigma Ambier N8 के स्पेसिफिकेशन्स

Enigma Ambier N8
Sources by YouTube

Enigma Ambier N8 के इस इलेक्ट्रिक वाली स्कूटी ने सबके छुड़ा दिए छक्के। ऐसा मारा गोल कर दिया मार्केट से सबको गायब Enigma Ambier N8 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का वजन 220 किलोग्राम है और इसकी लोडिंग कैपेसिटी 200 किलोग्राम है। कंपनी ने इसमें पॉवरफुल बैटरी पैक लगाया है। जिसे एक बार फुल चार्ज करके स्कूटर को 200 किलोमीटर की रेंज तक ड्राइव किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 45 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिल जाती है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए इस स्कूटर के फ्रंट और रियर दोनों व्हील्स में कंपनी ने डिस्क ब्रेक दिया है। इसके अलावा आरामदायक राइड के लिए इसमें आपको फ्रंट में 1300 एमएम का टेलिस्कोपिक फोकर्स और रियर में कॉइल स्प्रिंग शॉक एब्सॉर्बेर मिल जाता है।

Read more 👉Mp weather update:आज मौसम विभाग ने बताया होगी तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना। दोगुना अलर्ट जारी।

Enigma Ambier N8 के फीचर्स

Enigma Ambier N8
Sources by YouTube

Enigma Ambier N8 के इस इलेक्ट्रिक वाली स्कूटी ने सबके छुड़ा दिए छक्के। ऐसा मारा गोल कर दिया मार्केट से सबको गायब Enigma Ambier N8 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 26 लीटर का अंडर सीट बूट स्पेस, फास्ट चार्जिंग, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, एलईडी टेल लाइट, डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे कई आधुनिक फीचर्स ग्राहकों को उपलब्ध कराए हैं।

PM Aavas Yojana List: PM Aavas Yojana के लाभार्थियों के लिए जरूरी सूचना,घर बैठे अपने मोबाइल से अपनी ग्राम पंचायत की आवास योजना की लिस्ट चेक करे , ऐसे देखे लिस्ट में अपना नाम।

Urea Gold  : किसानों के लिए यूरिया गोल्ड कि नई किस्म का खाद जो उर्वरकों के संतुलित उपयोग को बढ़ावा देगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *