Electric Kettle :आने वाले सर्दी के मौसम में पानी गर्म करने की टेंशन हुई करना अमेज़न लेकर आया शानदार इलेक्ट्रॉनिक केटल

0
Electric Kettle

Electric Kettle :आने वाले सर्दी के मौसम में पानी गर्म करने की टेंशन हुई करना अमेज़न लेकर आया शानदार इलेक्ट्रॉनिक केटल    पानी गर्म करने के अलावा Electric Kettle का और भी कई काम होता है, जो हमारी किचन की जरूरतों को और लगने वाले ज्यादा समय को कम करने में काफी मददगार है। यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे ही चुनिंदा और बेहतरीन ब्रांड के इलेक्ट्रिक केटल लेकर आए हैं, जिनकी यूजर रेटिंग भी अच्छी है और इन्हें आप चाय, कॉफी बनाने के अलावा अंडे उबालने, मैगी बनाने और चावल पकाने तक के काम में ले सकते हैं।

इन Electric Kettle को आप Amazon के खास इवेंट My First Appliances Purchase से बड़ी ही सस्ती कीमत में और बेहतरीन ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं। आइए अब इनकी खासियत के बारे में आपको पूरी जानकारी देते हैं।

 

Electric Kettle

 

पिजन ब्रांड का यह Electric Kettle बेस्ट सेलर की लिस्ट में शामिल है। इसका डिजाइन भी काफी बढ़िया है जिसे यूज करना काफी आसान और हैंडी रहेगा।

इसमें आप चाय, कॉफी मैगी और सूप बना पाएंगे।

  • 1.5 लीटर की कैपेसिटी ट्रैवल फ्रेंडली डिजाइन
  • 5 से 7 मिनट में ही पानी गर्म हो जाएगा
  •  आपको ट्रेन में सफर करना है, तो यह आपके बहुत काम आएगा। इसमें आप झटपट पानी को गर्म कर सकते हैं। इसकी कैपेसिटी 1.5 लीटर की है।

यह स्टेनलेस स्टील मैटेरियल से बना हुआ इलेक्ट्रिक केटल है। इसकी कैपेसिटी 1.5 लीटर की है। इसमें आप पानी गर्म करने के अलावा चाय, कॉफी, मैगी और सूप को भी बना सकते हैं।

 

Electric Kettle

  • ऑटो कट फीचर है
  • सिंगल टच लिड लॉक डिजाइन
  • 360 डिग्री स्विवेल बेस दिया है
  • आपकी सुविधा के लिए इसमें पावर इंडिकेटर दिया गया है, जिससे अप यह जान सकेंगे कि इलेक्ट्रिसिटी का फ्लो केटल को मिल रहा है या नहीं।
  • इसके अलावा इसमें वाटर लेवल इंडिकेटर भी है।

लिमिटेड बजट में मिल रहा यह इलेक्ट्रिक केटल प्रीमियम क्वालिटी का है। इसे बेस्टसेलर का टैग मिला हुआ है। इस Butterfly Electric Kettle में बड़ी ही तेजी से पानी को गर्म कर सकेंगे।

  • 1.5 लीटर की कैपेसिटी
  • ऑटो शट ऑफ फीचर
  • बॉयल्ड ड्राई प्रोडक्शन फीचर
  • इसका माउथ बड़े साइज का है, जिससे इसको क्लीन करने में आसानी रहेगी।
  • इसको इस्तेमाल करने में आपका हाथ ना जले इसलिए इसमें कूल टच हैंडल दिया है

Electric Kettle

इस इलेक्ट्रिक केटल का डिजाइन काफी यूनीक है।

  • इसमें आप हीट को कंट्रोल कर सकते हैं।
  • इसमें तीन तरह के हीटिंग मोड मिलेंगे।
  • मल्टीपरपज यूज में आएगा
  • 1.2 लीटर की कैपेसिटी है
  • क्वालिटी में बेहतरीन है
  • इस केटल में आप पानी गर्म करने के अलावा चाय, कॉफी, सूप, नूडल्स या फिर अंडों को उबालने के लिए भी इस्तेमाल कर पाएंगे।
  • यह आपके किचन के काम को काफी हद तक आसान बना देगा।

आपका बजट अगर टाइट है तो आप इस मिल्टन ब्रांड के इलेक्ट्रिक केटल को ले सकते हैं। यह Amazon सेल में ₹750 से भी कम में मिल रहा है।

read more:Electric Car: इंडियन इलेक्ट्रॉनिक आने दुबई के शेख का दिल जीता कंपनी बनाने वाली है 1000000 इलेक्ट्रॉनिक कार जाने फीचर्स और माइलेज

  • इस पर आपको साल भर की वारंटी भी दी जाएगी।
  • पावर इंडिकेटर लगा है
  • ऑटो कट ऑफ फीचर मिलेगा
  • बिजली की खपत बहुत कम करेगा
  • यह ब्रांडेड इलेक्ट्रिक केटल लंबे समय तक चलता रहेगा। इसको यूजर्स ने 4 स्टार की रेटिंग दी हुई है। इसे आप सफर के दौरान भी कैरी कर सकते हैं।

Disclaimer : आर्टिकल लिखे जाने तक ये प्रोडक्ट्स Amazon पर उपलब्ध हैं। प्रोडक्ट खरीदने से पहले अमेजॉन की वेबसाइट पर जरूर चेक कर ले हमारी वेबसाइट राजस्थान लेकिन उसकी कोई जिम्मेदारी नहीं

tata sumo: टाटा लेकर आया Sumo धांसू कार मार्केट मचा रखा है बवाल जाने फीचर्स और माइलेज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *