Dharmendra Kaur watched Gadar 2 : काला चश्मा पहने स्वैग में गदर 2 देखने पहुंची सनी देओल की मॉम, बेटे की फिल्म देखने पत्नी संग धर्मेंद्र भी आए…

0
Dharmendra Kaur watched Gadar 2

Dharmendra Kaur watched Gadar 2 : काला चश्मा पहने स्वैग में गदर 2 देखने पहुंची सनी देओल की मॉम, बेटे की फिल्म देखने पत्नी संग धर्मेंद्र भी आए… सनी देओल के लिए ये बहुत बड़ा दिन है, उनकी फिल्म देखने के लिए धर्मेंद्र के साथ मम्मी प्रकाश कौर पहुंचीं. इस दौरान पापा धर्मेंद्र के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल थी..

 

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म गदर 2

सिनेमाघरों में 11 तारीख को बड़े पैमाने पर रिलीज की गई है. फिल्म को ऑडियंस का कमाल का रिएक्शन मिल रहा है. गदर 2 का सफर फिल्म मेकर्स के लिए काफी चैलेंजिंग रहा, क्योंकि दर्शकों को गदर एक प्रेम कथा के बाद गदर 2 से और भी ज्यादा उम्मीदें बढ़ गई थीं. अब जब फिल्म रिलीज हो चुकी है तो अनिल शर्मा की इस फिल्म ने भी साबित कर दिया है कि वे गदर-एक प्रेम कथा से कम नहीं है. जिसका सबूत है फिल्म का डे वन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.

Dharmendra Kaur watched Gadar 2

फिल्म रिलीज होने के बाद अब गदर 2 को फैंस का खूब प्यार मिल

रहा है. वहीं धर्मेंद्र और प्रकाश कौर भी अपने बेटे सनी देओल की फिल्म देखने के लिए फुल स्वैग के साथ पहुंचे. सोशल मीडिया पर ढेरों तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें धर्मेंद्र अपने चेहरे पर मुस्कुराहट लिए थिएटर की तरफ बढ़ रहे हैं. वहीं सनी की मॉम प्रकाश कौर काला चश्मा पहने स्वैग साथ गदर 2 देखने पहुंचीं.

फिल्म देखने पहुंचे सनी देओल के माता-पिता

फैंस के साथ साथ सनी देओल को उनके मम्मी और पापा का भी फुल सपोर्ट मिल रहा है. प्रकाश कौर और धर्मेंद्र को हाल ही में सनी देओल की फिल्म गदर 2 के प्रीमियर पर देखा गया. इस दौरान ये फिल्म देखने तमाम सितारे पहुंचे. बेटे सनी देओल की फिल्म थी इसलिए प्रकाश कौर फिल्म देखने आ गईं. रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रकाश कौर को फिल्में देखना पसंद नहीं हैं. वो बहुत कम फिल्में वह देखना पसंद करती हैं. वहीं इस खास मौके पर बेटे की फिल्म देखने के लिए पत्नी संग धर्मेंद्र भी आए. इस दौरान धर्मेंद्र के चेहरे पर एक अलग सी रौनक देखने को मिली.

 

छिपाए नहीं छिपी धर्मेंद्र के चेहरे की मुस्कुराहट

धर्मेंद्र के चेहरे की मुस्कान और उनका गर्व से चौड़ी होती छाती को सभी फैंस ने नोटिस किया. धर्मेंद्र जब प्रेमियर के लिए पहुंचे तो उन्होंने अपने फैंस और फिल्म को हिट करने वाली ऑडियंस को हाथ जोड़कर नमन भी किया. बता दें फिल्म का फर्स्ट डे धमाकेदार कलेक्शन रहा. फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 40 करोड़ 10 लाख रुपए की कमाई की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *