DAP Farmers News: किसान भाई अपने खेतो में DAP खाद डाल ने से पहले जाने , DAP का काला सच जानकर हो जाएगे हेरान

DAP Farmers News: किसान भाई अपने खेतो में DAP खाद डाल ने से पहले जाने , DAP का काला सच जानकर हो जाएगे हेरान , सभी किसान भाई अपने खेतो में बम्पर पैदावार लेना चाहते है लेकिन नहीं मिल पाती। इसके पीछे भी कुछ ना कुछ कारण और हमसे होने वाली गलतियां ही होती है जिनकी वजह से हमें निक्सन इतना पड़ता है। लेकिन आज के इस आर्टिकल में आपकी इस समस्या का समाधान हम लेकर आये हैं। इसलिए इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।
डीएपी खाद का उपयोग करने का सबसे सही समय फसल की बुआई का समय होता है. हालांकि, कई किसान ऐसे भी हैं जो डीएपी का प्रयोग बुआई के समय ना करके पहली या दूसरी सिंचाई के समय करते हैं. अगर 1 एकड़ में डीएपी के सही इस्तेमाल की बात करें तो इस खाद को प्रति एकड़ में 50 किलो तक ही इस्तेमाल करना चाहिए
डीएपी तथा यूरिया की नई कीमत
किसानों को पहले यूरिया की 45 किलोग्राम वाली बोरी 266.50 रुपये में मिलती थी, लेकिन अब उन्हें इस के लिए 268 रुपये भुगतान करने होंगे। वहीं डीएपी के 50 किलोग्राम वाली बोरी पहले 1350 रुपये में मिलता था, लेकिन अब इस के लिए उन्हें 1375 रुपये भुगतान करने पड़ सकते हैं।
read more: Onion price Today: प्याज की कीमत से जेब पर पड़ा असर। जानिए आज का ताजा रेट।
DAP खाद को हम अपनी फसलों में अधिक पैदावार लेने के लिए डालते है ताकि फसल को ताकत मिल सके और उन्नत और अच्छी फसल पैदावार हो सके। 50 किलोग्राम की DAP की बोरी को जो हम अपने खेतों में डालते है वो क्या आपको लगता है की वो 50 किलोग्राम DAP खाद आपकी फसल को मिल भी रहा है या नहीं। नहीं मिल रहा क्योंकि 50 किलोग्राम में से मुश्किल से 10 से 15 किलोग्राम ही फसलों में इस्तेमाल हो पाता है और बाकि का सारा DAP खाद वहीं मिटटी में ही पड़ा रहा है और किसी काम का नहीं रहता।
डीएपी खाद का असर कितने दिन तक रहता है
अभी शुरुआत में काफी किसानों ने इसे अपनाया है। एक बार जो किसान नैनो यूरिया का प्रयोग कर लेता है वह दोबारा नैनो यूरिया की मांग करता है यूरिया का असर फसल में 3 से 4 दिन तक ही रहता है
लेकिन आपको इस DAP खाद को पूरा का पूरा अपनी फसल को देना होगा लेकिन ये होगा कैसे। इसके लिए यहां पर एक वीडियो दिया है जिसमे आपको पूरी जानकारी दी है। आपको ये वीडियो पूरा देखना है जिससे आपको बहुत अच्छी जानकारी मिलने वाली है और आपकी पैदावार बहुत अधिक बढ़ जाएगी।
सबसे अच्छा डीएपी खाद कौन सा है
डाई अमोनियम फास्फेट (डीएपी) खाद किसानों की पहली पसंद है। डीएपी रासायनिक खाद का एक क्षारीय रूप है, जिसमें 46% फास्फोरस और 18% नाइट्रोजन होता है। डीएपी को खेत में लगाने से फसलों को सभी पोषक तत्व मिलते हैं और नाइट्रोजन-फास्फोरस की कमी पूरी होती है