DAP And Urea Khad New Rate : किसान को महंगा यूरिया खाद खरीदने की टेंशन हुई दूर ,DAP और यूरिया खाद पर जारी हुई नई रेट

sources by youtube
DAP And Urea Khad New Rate : किसान को महंगा यूरिया खाद खरीदने की टेंशन हुई दूर ,DAP और यूरिया खाद पर जारी हुई नई रेट आज हम आपको इस पोस्ट में डीएपी और यूरिया खाद की नई कीमतों के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे , किसानों के लिए आई खुशबू सरकार ने जारी की डीएपी और यूरिया खाद की नई रेट , डीएपी खाद यूरिया खाद की नई कीमतों के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें
किसानो को खाद के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान, जारी हुए DAP और यूरिया खाद के दाम, यहाँ देखे, संसार में सबसे किल्लत भरी कार्यों में से एक है खेती किसानी करना, अगर आप भी एक किसान होंगे तो आपको भी पता होगा कि खेती करने के लिए कितने सारे कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। पिछले महीने डीएपी और यूरिया खाद की कीमतों को लेकर काफी बड़ी चर्चाओं का केंद्र था।

DAP And Urea Khad New Rate : किसान को महंगा यूरिया खाद खरीदने की टेंशन हुई दूर ,DAP और यूरिया खाद पर जारी हुई नई रेट
इन इलाको में खाद के लिए किसानो को होना पड़ता परेशान
इन नई कीमतों के सामने आने के बाद किसान खाद को लेकर काफी परेशान और प्रभावित नजर आ रहा है। अगर बात की जाए यहां उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल इलाके की जहां बिहार और नेपाल सीमा सटे हुए हैं। उस क्षेत्र में बिहार और नेपाल के नागरिकों को भी खेती किसानी करने के लिए डीएपी खाद और यूरिया खाद के लिए पूर्वांचल के हिस्सों में जाना पड़ता है।
जारी हुआ DAP का नया भाव
DAP के नए दाम की यदि बात की जाये तो वर्तमान में डीएपी और यूरिया खाद की फिलहाल बाजारों में कीमत खाद उर्वरक में डीएपी की वर्तमान कीमत ₹1200 प्रति 50 किलोग्राम बैग के भाव से बिक रहे हैं। वही इस की नई कीमत देखी जाए तो फिलहाल इसमें ₹150 प्रति 50 किलोग्राम बैग की बढ़ोतरी की गई है। कुल मिलाकर नई कीमतें देखी जाए तो ₹1350 प्रति बैग हो गई है।
DAP And Urea Khad New Rate : किसान को महंगा यूरिया खाद खरीदने की टेंशन हुई दूर ,DAP और यूरिया खाद पर जारी हुई नई रेट
ये रहे Urea खाद के ताजे रेट
- अगर किसान यूरिया की 45 किलोग्राम की एक बोरी सरकारी सब्सिडी के साथ 266.50 रुपए देने होंगे।
- वही डीएपी 50 किलोग्राम की एक बोरी सब्सिडी के साथ किसानों को ₹350 में मुहैया कराई जाएगी।
Description : आज हमने आपको इस पोस्ट में डीएपी और यूरिया खाद की नई कीमतों के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे , इस खबर को हमने सोशल मीडिया और न्यूज़पेपर के माध्यम से एकत्रित करके आपको अपडेट दि है , इसमें कोई त्रुटि हो तो हमारी वेबसाइट राजस्थान ब्रेकिंग की कोई जिम्मेदारी नहीं है ,अगर आपको यह खबर अच्छी लगी हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें