Cement rate:अगस्त में आया बड़ा अपडेट सीमेंट में आया बदलाव हुआ भयंकर सस्ता।

Cement rate:अगस्त में आया बड़ा अपडेट सीमेंट में आया बदलाव हुआ भयंकर सस्ता। देश में महंगाई का आंकड़ा जहां पर बढ़ता जा रहा है वहीं पर सीमेंट के दामों में अब राहत मिलने वाली है जी हां खबर है कि, इस महीने अगस्त में सीमेंट के दाम घट जाएगें। यहां पर सीमेंट की मांग में तेजी आएगी तो वहीं दाम घटने की जानकारी मिली है।
जानिए क्या है सीमेंट का दाम घटने का कारण
आपको बताते चलें, सीमेंट का दाम घटने के पीछे का कारण बारिश या मानसून सीजन को बताया जा रहा है जिसमें इन दिनों निर्माण कार्य नहीं होने से सीमेंट की मांग कम हो गई है। वहीं इन 3 – 4 महीनों में अक्सर सीमेंट के दाम घटने की समस्या आती है।

Cement rate:अगस्त में आया बड़ा अपडेट सीमेंट में आया बड़ा बदलाव हुआ भयंकर सस्ता
इसके अलावा सीमेंट का दाम घटने का एक और कारण त्योहारी सीजन होता है इस दौरान भी कम ही निर्माण के कार्य होते रहते है।
जाने कहां कितने हुआ सीमेंट का दाम
आपको बताते चलें, सीमेंट के दाम की स्थिति हर रीजन में अलग-अलग है यहां पर पहले पश्चिम और दक्षिणी इलाकों में सीमेंट के दामों की बात की जाए तो, 3 रुपये प्रति बोरी की गिरावट देखी गई है और पूर्वी इलाकों में प्रति बैग 6 रुपये की गिरावट देखी गई है।

Cement rate:अगस्त में आया बड़ा अपडेट सीमेंट में आया बड़ा बदलाव हुआ भयंकर सस्ता
वहीं पर सीमेंट के दाम उत्तरी इलाकों में बढ़े भी है यहां पर आपको सीमेंट की प्रति बोरी के रेट 6 रुपये तक बढ़े मिलेगे। वहीं पर वित्त वर्ष 2024 की दूसरी छमाही में अभी तक जो रेट देखे गए हैं उनसे पता चलता है कि देश भर में सीमेंट के दाम तिमाही दर तिमाही आधार पर जमे है।
Discription:-सीमेंट रेट में आए दिन रोज बदलाव होते रहते हैं आज हमने जो यह जानकारी इस पोस्ट में दी गई है हमारे द्वारा यह पोस्ट सोशल मीडिया और न्यूज पेपर से ली गई है इस पोस्ट में अगर कोई त्रुटि होती है तो उसमें हमारी वेबसाइट Rajasthan breaking.in की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।