Bank Fixed deposit: आपना भविष्य करे सुरक्षित, जाने FD में निवेश करने के लिये कौन सी बैंक हे भरोसेमंद

0
Bank Fixed deposit

Bank Fixed deposit: आपना भविष्य करे सुरक्षित, जाने FD में निवेश करने के लिये कौन सी बैंक हे भरोसेमंद,  फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एक ऐसा अकाउंट जिसमें परिपक्वता (मैच्योरिटी) अवधि के लिए धनराशि जमा की जाती है और जिस पर निवेशकों को निर्धारित ब्याज मिलता है।

Bank Fixed deposit : FD में निवेश करने का है मन? जानें किस बैंक में लेग कर रहें है निवेश आजकल चाहे कोई बिजनेस करने वाला व्यक्ति हो या छोटी-मोटी नौकरी करने वाला इंसान, हर कोई अपने भविष्य के बारे में सोचता है। वैसे बढ़ती महंगाई के दौर में अपने भविष्य की आर्थिक सुरक्षा को लेकर भी सोचना जरूरी है। इसीलिए लोग आजकल सरकार द्वारा चलाई जा रही अलग-अलग योजनाओं में निवेश कर रहे हैं या फिर Bank FD में पैसा निवेश कर रहे हैं। ताकि एक निश्चित समय के बाद उन्हें अच्छा रिटर्न प्राप्त हो सके।

Bank FD Envest केसे करे अपना पैसा 

जब पैसा निवेश करने की बात आती है तो लोग सबसे भरोसेमंद  Bank में ही पैसा निवेश करने की सोचते हैं। या फिर वह ऐसे Bank के बारे में पता करते हैं जहां पर ज्यादा लोगों का पैसा जमा हो। इसलिए आज इस आर्टिकल में हम उन्हें Bank के बारे में बताने वाले हैं जहां लोग ज्यादा से ज्यादा अपना पैसा जमा कर रहे हैं। आइये देखते हैं उनकी लिस्ट…..

SBI New FD नियम

SBI : सबसे ज्यादा निवेशकों का पैसा FD के रूप में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में ही जमा है। यहाँ पर अलग-अलग अवधि के लिए कुल बैंक जमा का 23 फीसदी हिस्सा है। सरकारी बैंकों की लिस्ट में सावधि जमा में इसकी बाजार 36% हिस्सेदारी है।

HDFC में ही FD में निवेश करना फायदेमंद है या नहीं

HDFC बैंक : अगर प्राइवेट बैंकों की बात की जाए तो अधिकतर लोग HDFC में ही FD में निवेश करते है। इसमें विभन्न अवधियों में कुल Bank जमा का 8 प्रतिशत जमा है। HDFC में निजी बैंकों की सावधि जमा में 28% बाजार हिस्सेदारी है।

7% interest on FD

Canara और UOI : अगर सरकारी Bank की बात करें तो SBI के बाद Canara बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को निवेश के मामले में ज्यादा पसंद किया जाता है। इसमें कुल बैंक जमा का 7 फीसदी हिस्सा है। Canara बैंक की 12 प्रतिशत तो यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की 11 फीसदी बाजार हिस्सेदारी सावधि जमा में है।

PNB ओर BOB Fixed deposit

PNB और BOB : BOB और PNB बैंक में सभी जमा अवधियों में कुल जमा बैंक का 6 फीसदी हिस्सा है। सरकारी क्षेत्र के बैंकों में BOB और PNB में सावधि जमा में बाजार हिस्सेदारी 10 प्रतिशत है। Fixed Deposite में एक निर्धारित समय के लिए एक निश्चित राशि का निवेश किया जाता है। जिस पर ब्याज ब्याज करते हैं। ब्याज दरों में समय-समय पर बदलाव भी होता रहता है।

आरबीआई द्वारा रेपो रेट में बदलाव न होने के बावजूद Bank Of Baroda ने ब्याज दरों में संशोधन कर दिया है। इस पब्लिक सेक्टर बैंक में एफडी इन्टरेस्ट रेट में 50bps की वृद्धि कर दी है। नई दरें 9 अक्टूबर यानी आज से प्रभावी हैं।

जाने फ़िसदी डिपॉजिट के बारे में

ICICI : निजी Bank में HDFC के बाद ICICI Bank में FD निवेश सबसे ज्यादा है और इसमें कुल बैंक जमा का 6 फीसदी और सावधि जमा में बाजार हिस्सेदारी 19 प्रतिशत है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कुल आय सालाना आधार पर 28,337 करोड़ रुपये से बढ़कर 38,763 करोड़ रुपये हो गई। तिमाही में बैंक की ब्याज आय 23,672 करोड़ रुपये से बढ़कर 33,328 करोड़ रुपये हो गई। प्राइवेट सेक्टर के ICICI Bank ने बताया कि जून 2023 तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 40 प्रतिशत बढ़कर 9,648 करोड़ रुपये हो गया।

1 साल से कम के लिए इन्टरेस्ट रेट

Axis बैंक : निजी Bank की लिस्ट में Axis बैंक तीसरे नंबर पर है जिसमें कुल Bank जमा का 5 प्रतिशत हिस्सा FD के रूप में निवेश किया गया है। जबकि सावधि जमा में इसकी बाजार हिस्सेदारी 15% है।

indian bank  ब्याज दर

Indian बैंक : इसमें इंडियन बैंक भी शामिल है जिसमें लोग FD के रुप में निवेश करना पसंद करते है।  India Bank  के पास कुल बैंक जमा का 4 प्रतिशत हिस्सा है। इनके पास सावधि जमा के रूप में बाजार हिस्सेदारी 6 प्रतिशत है।

RBI Bank FD में निवेश की गारंटी

केंद्रीय Bank RBI सरकारी Bank और प्राइवेट सेक्टर के Bank में निवेश को सुरक्षित रखता है। इसके अलावा जमा बीमा और  Credite गारंटी निगम, केंद्रीय बैंक की सहायक कंपनी, 5 लाख रुपये तक की FD में निवेश की गारंटी देता है। Fixed Deposite  में एक निर्धारित समय के लिए एक निश्चित राशि का निवेश किया जाता है।

जिस पर ब्याज ब्याज करते हैं। ब्याज दरों में समय-समय पर बदलाव भी होता रहता है। आरबीआई द्वारा रेपो रेट में बदलाव न होने के बावजूद Bank Of Baroda ने ब्याज दरों में संशोधन कर दिया है। इस पब्लिक सेक्टर Bank में एफडी Internate रेट में 50bps की वृद्धि कर दी है। नई दरें 9 अक्टूबर यानी आज से प्रभावी हैं।

Description: आज की पोस्ट में हम आपके बैंक एफडी के बारे में संपूर्ण जानकारी दे रहे हैं आपको यह  जानकारी अच्छी लगे तो इसे अधिक से अधिक शेयर करें और हमारी वेबसाइट rajasthanbreaking को फॉलो करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *