Auto Expo 2023 इंडिया में लॉन्च हुई नई cng बस लग्जरी लुक कमाल का इसकी रेंज भी दमदार।

0

Auto Expo 2023 इंडिया में लॉन्च हुई नई cng बस लग्जरी लुक कमाल का इसकी रेंज भी दमदार।        Auto Expo 2023 के पहले दिन JBM, वोल्वो, आयशर और अशोक लेलैंड जैसी कंपनियों ने अपनी इलेक्ट्रिक बसों से पर्दा उठाया. इस दौरान JBM ने अपनी लग्जरी इलेक्ट्रिक बस, जेबीएम गैलेक्सी को लॉन्च किया. कंपनी का दावा है कि ये बस नॉनस्टॉप 1000 किलोमीटर तक का सफर कर सकती है.

Auto Expo 2023 के पहले दिन इलेक्ट्रिक गाड़ियों का दबदबा देखने को मिला. इस बार के Auto Expo 2023 में कई कंपनियों ने अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियां लोगों के सामने पेश की. इस बार कई इलेक्ट्रिक बसों को भी लोगों के सामने पेश किया गया. इसमें JBM, वोल्वो, आयशर और अशोक लेलैंड जैसी कंपनियों ने अपनी इलेक्ट्रिक बसों की लंबी रेंज अनव्हील की. JBM ने ऑटो एक्सपो में बस की नई रेंज पेश की. जिसमें सिटी इंटरसिटी और लग्जरी गैलेक्सी कोच की बस शामिल है. इसी तरह वॉल्वो और आयशर मोटर्स ने भारत की सबसे लंबी इलेक्ट्रिक बस लॉन्च की.

Read more👉Mp News: कारगिल दिवस पर सीएम शिवराज सिंह ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि शौर्य स्मारक पर किए पुष्प अर्पित

1000 किलोमीटर तक की रेंज देगी ये बस

 

Auto axpo 2023
Sources by YouTube

Auto Expo 2023 इंडिया में लॉन्च हुई नई cng बस लग्जरी लुक कमाल का इसकी रेंज भी दमदार।

Auto Expo 2023 के पहले दिन JBM ने इलेक्ट्रिक बस की रेंज लॉन्च की. इस दौरान JBM ने ईकोलाइफ इलेक्ट्रिक सिटी बस, JBM ईबिज लाइफ इलेक्ट्रिक बस और JBM ई-स्कूल लाइफ इलेक्ट्रिक बस को लोगों के सामने पेश किया. इन बसों को कंपनी ने लोगों के सामने पेश तो किया लेकिन उनकी कीमतों का कोई खुलासा नहीं किया. JBM की ये सभी बसें कई कस्टमाइजेबल ऑप्शन्स और एडेप्टेबल फीचर्स के साथ आती है. गैलेक्सी कोच के साथ आने वाली बस की बात करें तो यह हाई एनर्जी डेंसिटी वाली एडवांड्स लिथियम आयन बैटरी के साथ आता है, जिसकी रेंज को लेकर कंपनी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि ये एक बार फुल चार्ज होने के बाद 1000 किमी तक का सफर तय करेगी.

Read more👉GajKesari rajyog 26 July 2023 : कर्क और तुला सहित इन राशियों को मिलेगा लाभ, गजकेसरी राजयोग में किस पर ज्यादा ग्रहण लगेगा जाने…

भारत की सबसे लंबी इलेक्ट्रिक बस

Auto axpo 2023
Sources by YouTube

Auto Expo 2023 इंडिया में लॉन्च हुई नई cng बस लग्जरी लुक कमाल का इसकी रेंज भी दमदार।

वॉल्वो और आयशर मोटर्स ने मिलकर भारत की सबसे लंबी इलेक्ट्रिक बस को लोगों के सामने पेश किया. इस इलेक्ट्रिक बस की लंबाई 13.5 मीटर है. ऑटो एक्सपो में वोल्वो ने ग्रीन टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए volvo 9600 प्रीमियम इलेक्ट्रिक कोच शोकेस को पेश किया. साथ ही इस इवेंट में आयशर ने प्रो 8055 LNG/CNG ट्रक के ऊपर से पर्दा उठाया. इस बस से पर्दा उठाने के साथ ही आयशर ने अपनी प्रो 2049 इलेक्ट्रिक 4.9T GVW ट्रक भी लोगों के सामने पेश किया.

अशोक लेलैंड अपने इन प्रोडक्ट्स से उठाया पर्दा
ऑटो एक्सपो इवेंट के पहले दिन अशोक लेलैंड ने अपने कई प्रोडक्ट्स से पर्दा उठाया. इस इवेंट में कंपनी ने अपनी बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक व्हीकल, हाइड्रोजन इंटरनल कॉम्बस्शन इंजन व्हीकल, लिक्विफाइड नेचुरल गैस व्हीकल इंटरसिटी CNG बस और मिनी पैसेंजर बस को लोगों के सामने पेश किया. जिसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं.

Career horoscope 26 July 2023 : इन 5 राशियों की चमके किस्मत के सितारे कन्या मकर राशि सहित मिलेगी सफलता ,जाने अपना आर्थिक राशिफल….

Mp weather update: मध्यप्रदेश में मानसून ने मारी जोरदार एंट्री।भारी बारिश के चलते मोसाम विभाग ने कर दिया रेड अलर्ट जारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *