Anupama upcoming twist : अनुपमा से घर का बटवारा करवाएंगे समर और डिंपी, मालती देवी जाब से निकालेगी समर डिंपी को…

Anupama upcoming twist : अनुपमा से घर का बटवारा करवाएंगे समर और डिंपी, मालती देवी जाब से निकालेगी समर डिंपी को…दोस्तों शो अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में हम सभी देखेंगे मालती देवी डिम्पी और समर को जॉब से निकाल देती हैं इस बात का इन दोनों को बहुत ज्यादा दुख होता है और सभी घरवालों को पता चल चुका है कि मालती देवी इन्हें जॉब से निकाल चुकी है तो वैसे ही पारितोष बोलता है की तुम दोनों को ये जॉब दिया इसलिए ताकि वो अपना काम निकलवा सके मालती देवी ने तुम्हें यूज़ करने के लिए रखा था उन्होंने यूज़ कर लिया अब तुम्हें वह फेक चूके हैं।
अनुपमा के बच्चों के बीच में जमकर फाइट
साथ ही पारितोष ये भी बोलते हैं की तुम लोग खुद सोचो कि आखिर तुम्हें जॉब क्यों मिली होगी समर इस फील्ड में नया है और डिम्पी का कुछ आता नहीं है यहाँ पर अनुपमा के बच्चों के बीच में जमकर फाइट देखने को मिला डिम्पी सब के ऊपर ऊँगली उठा रही होती है यहाँ तक कि वा और बापूजी के बारे में भी वो गलत बोलती है उसके बाद डिम्पी बोलती है की उसे उसका हक चाहिए वो अलग रहना चाहती है।
इन सारे तमाशाे को देखने के बाद गुस्से में अनुपमा
बोलती है की आज से इस घर का बंटवारा हो जाएगा और ऊपर वाले कमरे में समर और डिम्पी रहेंगे और उनका हर चीज़ अलग होगा खाना पीना से लेकर उनके टेलीफोन काबिल तक वो सब कुछ खुद अकेले करेंगे अब अनुपमा का सपना सच हो चुका है उनके बच्चे अलग हो चूके हैं अभी देखना इंट्रेस्टिंग होने वाला है की क्या अनुपमा अपने बच्चों को अपनों की अहमियत का एहसास दिलवा पाएगी आपको क्या कुछ कहना है इस पूरी अपडेट को लेकर आप अपना ओपिनियन हमें कमेंट के जरिये जरूर बताईये ।
तो दोस्तों यह थी हमारी छोटी सी जानकारी अगर
आपको यह जरा सी भी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों और अपनी फैमिली और अपने रिश्तेदारों के साथ इसको जरूर शेयर करें और ऐसी ही सीरियल से रिलेटेड अपडेट जानने के लिए आप हमारे साइड को फॉलो कर सकते हैं क्योंकि हम आपके लिए ऐसी सीरियल से रिलेटेड अच्छी-अच्छी अपडेट लेकर आते रहते हैं दोस्तों आपने हमारा पूरा आर्टिकल पड़ा उसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।