Anupama serial update : शो में अनुपमा के सामने काव्या खोलेगी अपनी प्रेग्नेंसी का राज, क्या ये सच वनराज को भी पता…..

0
Anupama serial update

sources by google

Anupama serial update : शो में अनुपमा के सामने काव्या खोलेगी अपनी प्रेग्नेंसी का राज, क्या ये सच वनराज को भी पता….. जैसा कि हमने आपको बताया था कि अनुपमा के सामने काव्या अपनी प्रेग्नेंसी का राज खोलेगी. लेकिन यह सच वनराज को भी अपकमिंग एपिसोड में पता लगने वाला है.

 

टीवी सीरियल अनुपमा का ट्रैक इन दिनों अनुपमा,

Anupama serial update

वनराज और काव्या पर टिका हुआ है. जहां मालती देवी के कारण अनुपमा की लाइफ में मुसीबतें बढ़ रही हैं तो वहीं काव्या के बच्चे का सच उसकी मुश्किलें बढ़ाता नजर आ रहा है. लेकिन यह हंगामा अपकमिंग एपिसोड में और ज्यादा बढ़ने वाला है क्योंकि काव्या की प्रेग्नेंसी का सच वनराज के सामने आ जाएगा, जिससे वह टूट जाएगासीरियल के लेटेस्ट प्रोमो में अनुपमा और पूरी शाह और कपाड़िया फैमिली डांस करती हुई नजर आती है.

read more:Rani Mukherjee latest news : फिल्म की पहली पसंद नहीं थी रानी मुखर्जी, इन 7 एक्ट्रेस के इंकार करने के बाद रानी मुखर्जी को मिला था रोल इसका..

जहां काव्या जबरदस्ती अनुपमा को कोने में

ले जाती है और अपनी प्रेग्नेंसी का सच बताती है कि उसके पेट में पल रहा बच्चा वनराज का नहीं बल्कि एक्स हस्बैंड अनिरुद्ध का है, जिसे सुनकर अनुपमा हैरान रह जाती है. लेकिन शॉकिंग बात तो तब होती है जब वनराज इसे सुन लेता है और काफी इमोशनल नजर आता है. इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस कहते हैं कि वह पुराने वनराज शाह को वापस नहीं देखना चाहते हैं.

read more:Roshni Chopra latest news : 14 साल में इतनी बदल गई कसम से सीरियल की पिया रोशनी चोपड़ा, ग्लैमर्स सिजलिंग लुक देख ,बोलोगे क्या यह वही..…

लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो डिंपी की बढ़ती बद्तमीजी को देखकर अनुज उससे बात करने की कोशिश करेगा. लेकिन वह उससे भी ढंग से बात नहीं करेगी. इस पर अनुज कहेगा कि उसे अपने जिद्दीपन का प्राइस चुकाना पड़ेगा. वहीं अनुपमा दोनों की बात को सुनकर इमोशनल हो जाती है. वहीं अनुज समर और डिंपी को वॉर्निंग देता हुआ नजर आता है. जबकि अधिक, पाखी के खिलाफ चाल चलता हुआ दिखाई देता है.

 Aavas Yojana Latest News : जिन लोगो को नही मिला आवास योजना का लाभ ,तो जल्द करे यह जरूरी काम,तुरंत आयेगी आपके खाते में आवास योजना की राशि

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *