AJAB GAJAB SAWAL: पहला कैदी- तुम्हें पुलिस ने क्यों पकड़ा? दूसरा कैदी- बैंक लूटने के बाद वहीं ….

AJAB GAJAB SAWAL: पहला कैदी- तुम्हें पुलिस ने क्यों पकड़ा? दूसरा कैदी- बैंक लूटने के बाद वहीं ….
Jokes Hindi: हंसना-मुस्कुराना और खिलखिलाना सेहत का राज है। आज कल की भागमभाग जिंदगी में मानसिक तनाव से बचना बहुत जरूरी है। अगर आप तनाव से बचे रहते हैं, तो कई तरह की बीमारियों से आप बच सकते हैं। मानसिक तनाव को दूर रखने में जोक्स और चुटकुले अहम भूमिका निभाते हैं। आज हम आपके लिए मजेदार जोक्स (Funny Jokes in Hindi) लेकर आए हैं। इन जोक्स को पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। तो देर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला…
पति (मरते समय अपनी बीवी से)- अलमारी से तेरे सोने के गहने मैंने ही चोरी किए थे,
बीवी रोते हुए- कोई बात नहीं जी,
पति- तेरे भाई ने तुझे जो एक लाख रुपए दिए थे वह भी मैंने ही गायब किए थे,
पत्नी- कोई बात नहीं मैंने आपको माफ किया,
पति- तेरे कीमती साड़ियां भी मैंने चोरी कर अपनी प्रेमिका को दे दिए थे,
पत्नी- कोई बात नहीं जी, आपको जहर भी तो मैंने ही दिया था हो गई बात बराबर…
लड़के वाले- बेटी तुम्हें कुछ पूछना है तो पूछ लो शर्माओ मत।
लड़की- अगर आप लोग समोसा नहीं खा रहे हैं तो मैं खा लूं।
read more : Interesting GK quiz: बताओ किस फल को खाने से बाल झड़ना बंद हो जाते हैं। 99% लोग हुए फेल
,
एक प्रश्न- पत्नी क्या है?
उत्तर- पत्नी उस शक्ति का नाम है जिसके घूरने से ही टिंडे की सब्ज़ी में पनीर का स्वाद आने लगता है…
रमेश डॉक्टर के पास गया…
रमेश- डॉक्टर साहब एक समस्या है।
डॉक्टर- क्या परेशानी है?
रमेश- जब मैं किसी से बात करता हूं तो वो इंसान मुझे दिखता नहीं,
डॉक्टर- ऐसा कब होता है?
रमेश- फोन पर बात करते वक्त,
डॉक्टर- भाग जा यहां से, वरना तू इस धरती पर नहीं दिखेगा…
पापा नाश्ता कर रहे थे और अचानक फोन बजा…
पापा- मेरे ऑफिस से होगा, पूछे तो बोल देना मैं घर पर नहीं हूं।
बेटी (फोन उठकर)- पापा घर पर ही हैं।
पापा- अरे मैंने तो कहा था कि मना कर देना।
बेटी- अरे, फोन मेरे लिए था।
सास- बहू कहां हो तुम? बहू- होटल में हूं,
बहुत तेज भूख लग रही थी है इसलिये यहां खाना खा रही हूं,
आप कहां हो सासू मां?
सास- लंगर में… तुम्हारे पीछे लाइन में खड़ी हूं,
खीर मेरे लिए भी ले लेना।
फनी जोक्स : पहला कैदी- तुम्हें पुलिस ने क्यों पकड़ा?
दूसरा कैदी- बैंक लूटने के बाद वहीं
बैठकर पैसे गिनने लगा..
Note : आज किस पोस्ट में हमने जाना कुछ मजेदार फनी जोक्स के बारे में जिसे पढ़कर आपका पेट में होने लगेगा दर्द रोज हिंदी में पड़े ऐसे ही फनी जोक्स हंस और खूब हंसाया रहे हेल्दी रोज पढ़ते रहे मजेदार जोक्स हमारी वेबसाइट पर मजेदार जोक्स के लिए हमारी वेबसाइट को फॉलो करें और शेयर करें