ajab gajab jokes: आश्रम में…एक आदमी आया और सबसे बड़े साधु से पूछा बाबा, बीवी कंट्रोल नहीं होती क्या करूं बड़े साधु ने छोटे साधु से…

ajab gajab jokes : आश्रम में…एक आदमी आया और सबसे बड़े साधु से पूछा बाबा, बीवी कंट्रोल नहीं होती क्या करूं बड़े साधु ने छोटे साधु से…
Jokes of the day: आज सुबह आपको हंसाने के लिए हम जीजा साली की फनी बातचीत पर बना चुटकुला लेकर आए हैं। जो लेटेस्ट होने के साथ ही मजेदार भी है। इस चुटकुले को पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। आइए पढ़ते हैं और खिलखिलाकर ठहाके मारते हैं।
सोनू निगम : सुबह -सुबह मेरी नींद आज़ान से खुलती है
पाकिस्तानी : खुशनसीब हो भाई जान,
हमारी तो बम धमाके से खुलती है ???
टीचर – संजू यमुना नदी कहॉं बहती है ?
संजू – जमीन पर
टीचर – नक्शे में बताओं कहॉं बहती है ?
संजू – नक्शे में कैसे बह सकती है,
नक्शा गल नहीं जाएगा ? ? ? ? ?
कोई बताएगा फिल्मों में इस्तेमाल होने वाले तकिए (pillow) कहाँ मिलते हैं?
जिससे लड़ते लड़ते hero heroine उसके परखच्चे उड़ा देते है ?
एक हमारे घर का तकिया है,
आज मम्मी ने फेंकर मारा तो
मैं दो मिन्ट के लिए कोमा में चला गया था ??????
मुझे दो तरह की लड़कियाँ बिल्कुल पसंद नहीं
1. मुझसे बात ना करने वाली ????
2. दूसरे लड़कों से बात करने वाली ?????
डॉक्टर – आपको क्या बिमारी है ?
मरीज़ – पहले आप वादा करो की हंसोगे नहीं
डॉक्टर – OK…Promise… मरीज़ ने अपनी टांगे दिखाईं
जो गन्ने जितनी पतली थीं….
डॉक्टर को यह देख के हंसी आ गयी…??
मरीज़ – आपने ना हंसने का वादा किया था
डॉक्टर – अच्छा Sorry… अब तकलीफ बताओ
मरीज़ – डॉक्टर साहब, यह सूज गयी है
डॉक्टर – हाहाहाहा… भाग साले…
तू आया ही हंसाने के लिए है… ??????
सात साधु सात चटाई पर बैठे थे… आश्रम में…
एक आदमी आया और सबसे बड़े साधु से पूछा:
“”बाबा, बीवी कंट्रोल नहीं होती क्या करूं…?””
साधु (छोटे साधु से):
“”एक चटाई और लगा भाई के लिए…”
Note: आज किस पोस्ट में हमने जाना कुछ मजेदार फनी जोक्स के बारे में जिसे पढ़कर आपका पेट में होने लगेगा दर्द रोज हिंदी में पड़े ऐसे ही फनी जोक्स हंस और खूब हंसाया रहे हेल्दी रोज पढ़ते रहे मजेदार जोक्स हमारी वेबसाइट पर मजेदार जोक्स के लिए हमारी वेबसाइट को फॉलो करें और शेयर करें