अफीम नीति 2023 24 को लेकर बड़ी खबर नारकोटिक्स ने जारी की महत्वपूर्ण सूचना

अफीम नीति 2023 24 को लेकर बड़ी खबर नारकोटिक्स ने जारी की महत्वपूर्ण सूचना किसान भाइयों आज की पोस्ट में बात करेंगे एफिनिटी 2023 24 को लेकर नारकोटिक्स विभाग में एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है आज की पोस्ट में हम इस बात करेंगे चलिए जान लेते हैं अफीम कृषकों के लिये महत्वपूर्ण सूचना समस्त अफीम कृषकों एवं जनसाधारण को सूचित किया जाता है कि।
01 अफीम काश्त हेतु अनुज्ञप्ति (Licence ) ऑनलाइन माध्यम से वितरित किये जाने के कम में केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि आगामी फसल वर्ष 2023-24 के लिये अफीम नीति के प्रावधानों के अनुपालन में पात्र कृषकों को उनकी पात्रता सम्बन्धी सूचना उनके मोबाइल पर सीधे प्रेषित की जायेगी ।
02 यह तथ्य जानकारी में आया है कि कतिपय अवांछित व्यक्तियों द्वारा पुराने कटे हुये अफीम के पट्टे जारी कराने के नाम पर अफीम कृषकों को बरगलाकर पैसे की वसूली की जा रही है अथवा इस बावत् प्रयास किये जा रहे है.
Read more Lpg gas cylinder rate: आज से एलपीजी गैस के दाम पर सरकार ने की बड़ी कटौती। एलपीजी गैस अब इतने में।
अतः समस्त लाइसेंसधारी अफीम कृषकों एवं पुराने अफीम कृषक, जिनके लाइसेंस विगत वर्षों में कट चुके है, को सतर्क करते हुये यह सूचित किया जाता है कि ऐसे किसी भी अवांछित व्यक्तियों के बहकावे में नही आये तथा ऐसे व्यक्तियों की सूचना सम्बन्धित जिला अफीम अधिकारी उप नारकोटिक्स आयुक्त कार्यालय, नीमच अथवा नारकोटिक्स आयुक्त कार्यालय ग्वालियर अथवा सम्बन्धित पुलिस कार्यालय को तत्काल देवें
जिससे ऐसे तत्वों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही की जा सकें इस खबर को सभी किसान मित्रों में शेयर करें ताकि उनको भी उचित जानकारी मिल सके.